स्थापना दिवस के दिन शिक्षकों ने पूर्व सेवा गणना दीप जलाये…दीप जलाकर मांग पूरा करने शासन को संदेश
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के दिन शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा तय रणनीति के तहत 1 नवंबर स्थापना दिवस के दिन सभी शिक्षक अपने अपने घर में “पूर्व सेवा गणना दीप” जलाकर अपनी मांगों पूरा कराने शासन और विभाग से आग्रह किया।शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक मनोज चौबे ने बताया कि यह दिन अशासकीय से शासकीय शिक्षक बनने का दिन भी है, इस दिन को शिक्षको के संघर्ष पर सरकार व शासन से लाभ दिवस के रूप भी मानते है। आज फिर वही दिवस है जब हम शिक्षक मोर्चा (शिक्षक संगठनों का समूह) पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अपने शिक्षक संवर्ग के लिए मांग रख रहे हैं।
हमारी प्रमुख मांगे हैं:- सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दुर करना,1.86 गुणांक में वेतन निर्धारण किया जाए,सभी को क्रमोन्नति, समयमान,डबल बैंच के निर्णय पर क्रमोन्नति का जनरल आर्डर जारी किया जावे,प्रथम नियुक्ति से कुल 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जावे,प्रथम नियुक्ति से न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा में पेंशन निर्धारण एवं लंबित डीए व देय तिथि से एरियर्स राशि का भुगतान किया जावे।