स्वामी आत्मानंद स्कूल हरदीबाजार मे 25 छात्राओं को विधायक ने किया साइकिल वितरण
हरदीबाजार – स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल हरदीबाजार में शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पाहार से किया गया। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल का बैज लगाकर स्वागत किया गया।
अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 25 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि यह योजना छात्राओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। जिन छात्राओं को अपने घर से स्कूल आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,अब नहीं होगी। सभी छात्राएं अब साइकिल से स्कूल आएंगी। पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई रुकावट न आए इसके लिए हमारी सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष व भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, पूर्व युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उइके,स्वामी आत्मानंद स्कूल के विधायक प्रतिनिधि व्यास राठौर, मंडल महामंत्री विजय राठौर, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री पंकज ध्रुरवा, सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर,मंडल मंत्री मन्नू राठौर, भुनेश्वर राठौर, दिनेश बाजपेई, निखिल राठौर, हनुमान पांडे,अनूसूईया राठौर, प्राचार्य रमा उमा निडि, अनिल सिंह परिहार,केशव यादव, आकांक्षा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राएं व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।।