थाना कोसीर पुलिस ने आज दिनांक 15.06.2024 को पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा मुख्यालय सारंगढ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस एवं ग्राम छुहीपाली की महिला समूह की सदस्यों द्वारा ग्राम छुहीपाली में अवैध जुआ ,सटटा ,शराब जैसे समाजिक बुराईयों से समाज में होने वाले दुष्प्रभाव तथा शराब पीने व बेचने के कारण गांव में अपराध घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है इससे छोटे छोटे बच्चों ,युवाओं व महिलाओं पर दुष्प्रभाव पडता है गांव के लोग ट्रेक्टर ट्राली में व्यक्तियों को बैठाकर कहीं ले जाना जिससे अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है एवं गांव में मेन चौक चौराहो पर सीसीटीव्ही लगाने के फायदे के बारे में पैदल मार्च कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी , प्रआर मनीजर सिदार,राजकुमार राज,ज्योति खलखो मप्रआर अंजना मिंज आरक्षक प्रदीप रात्रे, गौतम भारती,जितेन्द्र टंडन ,सुरेश बर्मन,उमेश जांगडे तथा समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।