उद्यमियों हेतु सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
कोरबा 21 अगस्त 2024/ कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 22 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित है। कार्यशाला में उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के माध्यम से जुड़े हुये 16 विभागों वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नगर प्रशासन एवं विकास विभाग ग्राम तथा नगर निवेश, छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी समितियां, वाणिज्यिक कर (आबकारी), मुख्य विद्युत निरीक्षणालय, भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं जल संसाधन विभाग, बायलर निरीक्षणालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना विभाग के 90 से अधिक सेवाओं को सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 से किया जाना है। जिले के उद्यमियों, उद्योगपतियों को जिला स्तरीय कार्यशाला में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है। जिले के उद्यमी एवं उद्योगपति आयोजित कार्यशाला में सहभागी बनकर उद्योग विभाग के अधिकारिक वेबसाईट में अपना पंजीयन कर विभिन्न विभागीय सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 का शुभारंभ 02 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया है। सिगल विन्डो सिस्टम 2.0 से कार्य क्षमताओं एवं उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।