कोरबा/हरदीबाजार – हादसे की आशंका से बेखबर ग्राम पंचायत उतरदा के बच्चे अति उत्साह में जोखिम उठा रहे हैं। जो उन पर भारी पड़ सकती है। गांव के बच्चे एक दूसरे को देखकर आधी अधूरी बनी पानी टंकी पर चढ़कर रील बना रहे हैं तो कोई सेल्फी लेने में मस्त हैं। सेल्फी ने कई लोगों की जान ले लेती है। सेल्फी लेने के दौरान कई जानलेवा घटनाएं भी हो चुकी है,जिसकी जानकारी लोगों को होने के बाद भी इस दिशा पर गंभीरता नहीं दिखायी जाती है। यही कारण है कि बच्चे पानी टंकी पर चढ़कर सेल्फी ले रहे हैं,जो हादसे को आमंत्रित कर रही है। पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरदा के भदरापारा पानी टंकी जिसका निर्माण हुए कुछ दिन ही हुए हैं और भी शेष काम बचा है । ठेकेदार की लापरवाही के कारण टंकी का निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हैं ।कटीले तार से टंकी के प्रवेश द्वार या सीढ़ी को सुरक्षा दृष्टि से बंद कर देना था,जो नहीं किया गया । गांव के उपसरपंच इंद्रसेन यादव ने बताया कि शाम को कुछ बच्चे नवनिर्माण पानी टंकी के छत पर चढ़कर बैठे हैं और सेल्फी लेते हैं। वहां ठेकेदार ने एक कर्मचारी समानों की देखरेख के लिए रखा भी है उसके बावजूद उक्त कर्मचारी के द्वारा बच्चों को टंकी में चढ़ने से मना नहीं किया जाता । उनके द्वारा कहने पर भी बच्चे पानी टंकी से नीचे नहीं उतरे और उनके परिजन भी इस पर गंभीर नहीं है।