General

वीडियो बनाने वाले ग्रामीण ने कहा विधायक इलाज में मदद के लिए दे रहे थे पैसा

विधायक के खिलाफ़ दुष्प्रचार करने वालो के मंसूबों पर फिरा पानी

कोरबा. पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा की छवि खराब करने की साजिश करने वालों के मनसूबों पर एक बार फिर पानी फिर गया। दरअसल विधायक की एक वीडियो वायरल करके काम के ऐवज में पैसों के लेनदेन होना बताकर बदनाम किया जा रहा था। जबकि उस वीडियो में ऐसे किसी भी बात की पुष्टि नहीं हो रही है। इधर वीडियो वायरल करने वाले लैंगा के दिगम्बर सिंह ने अब अपना पक्ष रखते हुए बताया कि विधायक बीमारी के इलाज के लिए पैसे दे रहे थे। विधायक हर साल राखी में क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं से राखी बंधवाने आने हैं, इस बार नहीं आने पर वे महिलाओं से बात कर रहे थे।

जिस तरह से वीडियो को दुष्प्रचार का जरिया बनाकर वायरल किया जा रहा है। ऐसा कुछ नहीं है। इसी तरह स्थानीय महिलाओ ने बताया की विधायक इतने मिलनसार हैं की लोगों को देखकर उनसे मिलने खुद आ जाते है, लोगों की समस्या सुन कर तत्काल मदद भी करते हैं। लेकिन कभी भी विधायक इसकी वाहवाही नही लुटते, उनके इसी मिलनसार व्यक्तित्व की वजह से वे आज ग्रामीणों के चहेते बन गए है। विधायक केरकेट्टा द्वारा क्षेत्र का तेजी से विकास कराया जा रहा है। विरोधी खेमा उनको बदनाम करने की साजिश रच रहा है। गौरतलब है कि बहुत जल्द कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने जा रही है। इसमें पाली तानाखार से विधायक मोहित केरकेट्टा का टिकट पूरी तरह से फाइनल है। टिकट की घोषणा से पहले विरोधी खेमा जानबूझकर इस तरह की अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×