विधायक प्रेमचंद पटेल ने मुरली मेट्रो सिनेमा कटघोरा में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट
कोरबा :- कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को मुरली मेट्रो सिनेमा कटघोरा में गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी।यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती हादसे के सच को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है।
साथ ही तात्कालिक सामाजिक और राजनीतिक गठजोड़ को भी उजागर करता है। जिसने झूठ नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का घृणित प्रयास किया था।यह केवल एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह उस हादसे से पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। जिसके लिए निर्देशक नीरज सरना समेत पूरी टीम को बधाई देता हूं,साथ ही जनता से अपील करता कि सभी इस फिल्म को जरूर देखें।
ताकि वे अतीत की त्रासदी से सीख लें और भविष्य में एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दें। इस अवसर सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।।