विकास से मेरी पहचान, औऱ कोरबा के लिए करूंगी काम : डॉ सरोज पांडेय
कोरबा। सोमवार भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय ने बालको मण्डल स्तरीय बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह एवं मण्डल अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर सहित जिले व मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को डॉ सरोज पांडेय ने कहा कि कोरबा लोकसभा से उनका पुराना लगाव रहा है। यहां के क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं ने हमेशा ही अपनापन दिखाया है। यहां के पालक सांसद होने के नाते उन्होंने बेरोजगारी, प्रदूषण एवं खराब सड़कों के मुद्दे को सदन में कई बार उठाया है। जबकि कोरबा की वर्तमान सांसद क्षेत्र की समस्याओं को उठाना तो दूर क्षेत्र से ही लापता रही है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रहित में तीन तलाक हटाने, धारा 370 का खात्मा जैसे अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं लेकिन हमेशा कांग्रेस पार्टी की दबाव में यहां की सांसद का वोट ऐसे निर्णय के खिलाफ रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या कोरबा में कांग्रेस पार्टी में अन्य नेताओं की कमी हो गई है जो एक ही परिवार को बार-बार लड़ाया जा रहा है। गांधी परिवार के तर्ज पर कोरबा में भी परिवारवाद हावी है।
उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव में केवल औऱ केवल विकास के मुद्दे को लेकर जाएंगे। मेरी पहचान विकास से बनी है और क्षेत्र के विकास के लिए ही काम करूंगी। यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, बेहतर सड़क, अच्छे शिक्षा व्यवस्था एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हम काम करेंगे।
जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहा कि जिस दिन ही डॉ सरोज पांडेय की लोकसभा उम्मीदवारी की घोषणा हुई थी उसे दिन ही मैंने कहा था कि हम 2 लाख से अधिक मतों से यह चुनाव जीतने जा रहे हैं। सरोज पांडे के प्रत्याशी बनाए जाने पर लोकसभा का प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है, जनता अब समझ रही है कोरबा में विकास की गति बढ़ने वाली है।
मण्डल अध्यक्ष तोमर ने कहा कि जिस तरीके से पिछले 3 सालों में डॉक्टर सरोज पांडे ने कोरबा के विकास के लिए स्वीकृत करवाई है हम निश्चित रूप से यह चुनाव भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं। हितानंद अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।