विष्णु की पाती पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही हुए सम्मानित…सरकार के इस स्नेहपूर्ण प्रयास से अपनापन और सम्मान का हुआ अनुभव
कोरबा _ विष्णु की पाती पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में खुशी और उत्साह की लहर है, सरकार के इस स्नेहपूर्ण प्रयास से उन्हें अपनापन और सम्मान का अनुभव हो रहा है।जिले के कटघोरा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शुभकामना संदेश प्रदान किया गया। जिसे पढ़कर लाभार्थियों में अपार खुशी देखी गई। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के पत्र को गर्व का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सरकार से उन्हें इस प्रकार का सम्मान मिलेगा।ग्राम धवईपुर के सूरजभान,मनीराम ,टिकेश कुमार,सियाराम, निरंजन, रामू सहित अन्य हितग्राहियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे जैसे गरीब परिवारों की कठिनाइयों को समझते हुए पक्का मकान बनाने की अनुमति दी है, जो हमारे जीवन का एक अमूल्य तोहफा साबित होगा।हितग्राही सियाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह पत्र हमें यह एहसास कराता है कि उनकी सरकार गरीबों के सपनों को साकार करने के प्रति पूरी तरह समर्पित है। इस योजना के तहत लोगों को न केवल पक्के घर मिल रहे हैं, बल्कि यह उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। इसी प्रकार लाभार्थी सूरजभान ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुशासन की सरकार ने उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उससे उनमें सुरक्षा और सम्मान का भाव पैदा हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए ये पक्के मकान केवल घर नहीं, बल्कि गरीबों के लिए एक नई उम्मीद की किरण है। सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि पक्का मकान पाना उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना था, जिसे सरकार ने साकार कर दिया। अब तक लाखों परिवारों ने अपने सपनों को साकार होते देखा है। विष्णु की पाती के माध्यम से प्रदेश के मुखिया ने हमसे से संवाद कर हमारा मान बढ़ाया है। सरकार का यह प्रयास निश्चित ही राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने पाती में लिखा है, “जय जोहार! मुझे आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपका पक्का मकान शीघ्र ही बनकर तैयार होगा। यह मेरा सौभाग्य है कि आपके इस सपने को साकार करने का माध्यम मैं बना हूं। आपके नए घर में खुशियां और समृद्धि बनी रहे, यही मेरी कामना है।” उन्होंने पत्र के अंत में लाभार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी है।