यह तालाब नहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का सड़क है साहेब, ध्यान हटी तो दुर्घटना घटी…
हरदीबाजार – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम उतरदा में मुख्य मार्ग में बारिश के पानी से भर जाने से डबरी जैसा नजर आ रही है जबकि यह गांव की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क है । जबकि हॉस्पिटल,बैंक,कॉलेज, स्कूल जाने वाली जाने वाली सड़क जिस पर हर रोज हजारों राहगीरों के साथ – साथ जनप्रतिनिधियों का आवागमन होता है बावजूद तालाब नुमा गड्ढे नजर नहीं आते हैं। जिसके कारण इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वाहनों के आवागमन से राहगीरों की तकलीफें और बढ़ जाती है।यह मुख्य सड़क मार्ग होने के कारण दिन भर वाहन चलते रहते हैं। गंदा पानी भरने से स्कूली छात्र -छात्राओ को ज्यादा परेशानी होती है।मोटरसाइकिल व स्कूटी,कार के चालकों को भी परेशानी होती है। बारिश का पानी मुख्य सड़क में भरा रहता है, जिससे गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं रहता है लेकिन विभाग द्वारा सड़क मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बारिश के मौसम में वाहन चालक रोज हड़बड़ाकर गिर जाते हैं। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है।वहीं इस ओर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है।अब देखने वाली बात यह है कि सड़क का मरम्मत कब तक हो पाता है।