General

50 लाख रू. से वार्ड क्र. 25 में बनेगा डोम

सोमवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया वर्चुअल रूप से भूमिपूजन, आदिवासी समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त

कोरबा  – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं गेस्ट आफ आनर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी कोरबा में नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 25 अंतर्गत 02 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, शिवनारायण सिंह कंवर के विशिष्ट आतिथ्य में मेयर इन काउंसिल के सदस्य संतोष राठौर, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, अनुज जायसवाल, पवन गुप्ता, एल्डरमेन आरिफ खान, कुसमु द्विवेदी, आदि उपस्थित थे।

वार्ड क्र. 25 अंतर्गत आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी कोरबा के प्रांगण में मान.राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुडे और आदिवासी शक्तिपीठ के उपस्थित सम्माननीयजनों एवं प्रतिष्ठित नागरिकगणों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की आदिवासियों की करमदेव पूजा भादो शुक्ल के एकादशी के दिन मनाया जाता है, इस दिन आदिवासी भाईयों एवं बहनों के द्वारा करमदेव की विशेष पूजा अर्चना करके नृत्य करते हैं, बारिश शुरू होने के साथ-साथ करम गीत गाते हुए करमानृत्य आदिवासियों के लिये विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर आदिवासी समाज के विकास के लिये विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कर आदिवासी समाज को मुख्य धारा से जोड़ जा रहा है।
गेस्ट आफ आनर के रूप में केारबा लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने आदिवासी शक्तिपीठ प्रांगण में वर्चुअल रूप से जुडे़ और आदिवासियों की आराध्य देव करमदेव की पूजा अर्चना के शुभ अवसर पर समस्त आदिवासी माताओं, भाईयों एवं बहनों को बधाई देते हुए कहा कि हमने आदिवासियों के विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू किये हैं, जिससे वे समाज में आगे आ रहे हैं और वे बहुत जल्द ही समाज के हर क्षेत्र में हिस्सा लेंगे। इसी तरह हमने पिछड़े वर्गो के लिये भी विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू किये हैं, जिससे मैं आशा करती हॅूं कि आप लोगों के द्वारा जो भी मांग एवं आवश्यकताएं होंगी, वह शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा।
भूमिपूजन के अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आदिवासी शक्तिपीठ में भूमिपूजन एवं करमदेव की पूजा अर्चना करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासियों के लिये करमदेव विशेष महत्व रखते हैं, इस दिन आदिवासी भाई बहन करमगीत गा कर रातभर नृत्य करते हैं और आगामी सुबह को पूजा अर्चना करके करमदेव को विसर्जित करते हैं। विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, कोरबा के लाडले, दुलारे एवं लोकप्रिय विधायक एवं छ.ग.के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल  एवं कोरबा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद ज्योत्सना महंत की आशीर्वाद से कोरबा में आदिवासी शक्तिपीठ दिनोंदिन उत्तरोत्तर विकास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मान.राजस्व मंत्री अग्रवाल के विधायक मद, सांसद मद एवं पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के महापौर मद से एवं मेरे कार्यकाल के महापौर मद एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से विकास कार्य कराये गये हैं। इसके साथ ही साथ आज 50 लाख रूपये की लागत से सपोर्टेड डोम की भूमिपूजन किया गया है, यह कार्य 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री अग्रवाल द्वारा घोषणा की गई थी, जो लगभग डेढ माह के अंदर ही राशि स्वीकृत कराकर आदिवासी शक्तिपीठ में डोम की सौगात दिया है तथा कोरबा वासियों के लिये हर समाज को अपने परिवार के सदस्य के रूप में मानते हैं और उनका विकास कार्य करने का दृढ़ संकल्प लेते हुए समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व समझकर उनके मांग के अनुरूप विकास कार्य करते हैं। इसके लिये उनका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन करता हूॅं तथा मेरे सामने आदिवासी छोटी-छोटी, नन्ही,-नन्ही बच्चियों के द्वारा करमा नृत्य प्रस्तुती गई है, वह मेरे मन को एवं दिल को छू लिया है, उन्हें भी मैं अपने हृदय से धन्यवाद देता हूॅं।
समाज ने किया मंत्री जी का हृदय से आभार – भूमिपूजन के अवसर पर आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान ने कहा कि मा.राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल इस आदिवासी शक्तिपीठ के फाउंडर मेम्बर की तरह आज तक इस स्थान के लिये कुछ न कुछ देते आ रहे हैं, हमने मंत्री से कहा था कि हर वर्ष हमारे यहॉं कार्यक्रम होते रहते है, जिसके लिये हमंे लाखों रूपये के टेंट आदि में खर्च होते हैं, इस समस्या को आप से अधिक कोई नहीं समझेगा। उन्होने इसी मंच से विश्व आदिवासी दिवस के दिन डोम के लिये 50 लाख रूपये की घोषणा की थी, जिसका आज भूमिपूजन किया गया। उन्होने कहा कि ऐसे विशाल हृदय के धनी है, हमारे राजस्व मंत्री  अग्रवाल को आदिवासी शक्तिपीठ के सभी लोगों की तरफ से मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं।
इन कार्यो हुआ भूमिपूजन – आज जिन कार्यो का भूमिपूजन किया गया उनमें वार्ड क्र. 25 अंतर्गत बुधवारी के पास स्थित आदिवासी शक्तिपीठ में 45 लाख 84 हजार रूपये की लागत से सेल्फ सर्पोटेड डोम निर्माण कार्य कराया जाना है, वहीं वार्ड क्र. 25 अंतर्गत ब्रम्ह वाटिका से मुख्य नाला तक 38 लाख 67 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य संतोष राठौर, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, अनुज जायसवाल, पवन गुप्ता, एल्डरमेन आरिफ खान, कुसमु द्विवेदी, आर.पी.जायसवाल, आदिवासी शक्तिपीठ के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह कंवर, मोहन प्रधान, के.पी.प्रधान, ओमप्रकाश सिंह खुसरो, रूपेन्द्र पैकरा, वीरसाय धनुवार, एम.पी.सिंह, रमेश सिंह, निर्मलसिंह राज, सुमन नेताम, सरोज कंवर, सियाराम कंवर, अमर सिंह कंवर, सत्यनारायण धनुवार, रामेश्वर सिंह धनुवार, लक्ष्मीनबाई धनुवार, निर्मला धनुवार, अनुसुईया धनुवार, सुरेश धनुवार, मिलाप सिंह, बेन्दूल सिंह  धनुवार, रमेश सिरका, रामायण सिंह, विक्रम सिंह, श्रीमती कांती बाई, फूलबाई, बहोरा बाई, सरस्वती, अन्न बाई, लक्ष्मीनबाई, सुकवारा बाई, फगनी बाई आदिवासी समाज के अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×