अवैध रूप से देशी कट्टा घर में छुपाकर रखने वाले आरोपी को लिया जीपीएम पुलिस ने हिरासत में
मामला थाना गौरेला का है पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बेलगहना टोला गोरखपुर में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से शस्त्र छिपाकर रखा है। थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरेला व सायबर टीम को उक्त संबंध में पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी गौरेला की टीम व सायबर सेल टीम के द्वारा ग्राम बेलगहना टोला जाकर उक्त व्यक्ति के संबंध में पतासाजी किए पतासाजी दौरान इलियास खान उर्फ बल्लू पिता सहादत खान के घर पहुंचकर इलियास से पूछताछ करने पर घर में एक बंदूक सिंगल नली 315 बोर का होना स्वीकार करते हुए बताया कि घर के आंगन में रखे रेती व इंट के ढेर में एक नग 315 बोर सिंगल नली बंदूक सफेद कपड़ा में बंधा हुआ छिपा कर रखना बताया जिसे बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।