Crime

जीपीएम पुलिस को पूर्व में ट्रैक्टर चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

जीपीएम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला पूर्व में थाना गौरेला के बगल से गोल्डी ऑटोडील से एक ट्रैक्टर चोरी हुई थी जिसका एक फरार आरोपी मंगल बैगा थाना खैरहा क्षेत्र में देखा गया है के संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरेला व सायबर टीम को उक्त संबंध में पतासाजी हेतु  निर्देशित किया गया था। विदित हो कि थाना गौरेला में दिनांक 07/07/2023 को प्रार्थी राहेल आलम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 32 वर्ष साकिन अमरकंटक रोड, गौरेला थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 07/07/2023 को सुबह 09ः00 बजे मेरे दुकान का स्टॉफ शेख जमाल खान दुकान खोलने आया तो देखा दुकान की सटर का ताला टुटा हुआ था जो मुझे फोन से बताया तब मै और मेरा भाई सोहेल आलम आये तो देखे कि दुकान के सटर में लगा ताला टुटा है अंदर देखने पर ट्रेक्टर क्र0 सीजी 29 एडी 7522 सोनालिका डी0आई0-35 मॉडल नीले रंग के बोनट पर मेरी कंपनी का स्टीकर जिसमें गोल्डी आटोडील/गोल्डी मोेटर्स एवं दुसरे साईड कुत्ते का स्टीकर चिपका हुआ है। कीमती करीब 3,00,000 रू का दुकान के अंदर नही था कोई ज्ञात चोर बिती रात मेरी दुकान के सटर का ताला तोडकर ट्रेक्टर चुरा कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध 244/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान आरोपी बुधसेन उर्फ पप्पु, गोपाल बैगा, अंकुर बैगा को गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी थी जो आज दिनांक तक न्यायिक अभिरक्षा में है साथ प्रकरण का एक अन्य आरोपी मंगल बैगा पिता लल्लू बैगा उम्र 30 वर्ष साकिन अतरियाटोला, वार्डनं0 6, थाना बुढार, जिला शहडोल, म0प्र0 जो फरार चल रहा था । जिसकी मुखबिर से सूचना मिला की आरोपी मंगल थाना खैरहा क्षेत्र में अपने ससुराल में लुक छुप के रह रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल निरीक्षक सौरभ सिंह, थाना प्रभारी गौरेला, द्वारा संज्ञान में लेकर उप निरीक्षक रोहित कुमार डहरिया को निर्देशित किया गया तथा उप निरीक्षक रोहित कुमार डहरिया खैरहा जिला शहडोल रवाना हुए तथा आरोपी मंगल बैगा के ससुराल दबिश दिया जहा आरोपी मंगल उपस्थित मिला जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे हिक्मत अमली से पूछताछ कर कथन लिया गया जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिससे चोरी में उपयुक्त एक रॉड तथा टूटा हुआ ताला जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को विधिवत दिनांक 26.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×