कोरबा थाना हरदीबाजार पुलिस द्वारा दो अलग-अलग प्रकरण के चोरी के 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस रिपोर्ट के चंद घंटों के अंदर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया
चोरी के संपूर्ण मषरूका को बरामद किया गया , आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर,अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 379 भादवि. एवं अप.क्र. 126/2024 धारा 457, 380 भादवि
दिनांक 03.04.2024 को प्रार्थी राम कुमार यादव पिता छतेराम यादव उम्र 36 वर्ष निवासी नेवसा सड़कपारा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के पीछे बाड़ी में रखे लोहे का छड़ 10 एमएम वाला दो बंडल एवं 08 एमएम एक बंडल कीमती 9491 रूपये एवं एक लोहे का छबबल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 379 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 03.04.2024 प्रार्थी प्रताप सिंह उईके पिता भारत सिंह उईके उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम नेवसा रोडपारा थाना हरदीबाजार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.04.24 से 03.04.24 के मध्य रात्रि में घर के परछी में रखे लोहे का सरिया (छड़) 10 एमएम वाला दो बंडल कीमती 8000 रूपये एवं लोहे का हथौड़ा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 126/2024 धारा 457, 380 भादवि. कर विवेचना में लिया गया। हालात से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस. चौहान (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेहा वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र मीणा (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर मार्गदर्शन देते हुए तत्काल पुलिस पार्टी रवाना करने हेतु निर्देषित किया गया। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देष पर थाना हरदीबाजार से पुलिस बल को रवाना किया गया।
पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि उपरोक्त प्रकरण के आरोपी गण ग्राम रेलडबरी नेवसा में उपस्थित है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ रवाना होकर ग्राम रेलडाबरी नेवसा पहुंचकर कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान के पास घेराबंदी कर 05 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम 01. राजेन्द्र रोहिदास, पिता गोवर्धन रोहितदास, 02. महावीर खाण्डे ,पिता रामलाल खाण्डे, 03. उमेन्द्र सिंह रोहिदास पिता सुखसाय रोहिदास, 04. पंचूराम रोहिदास पिता संतूराम, 05. हीरा रोहिदास पिता अमरसाय को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ करने पर दिनांक 02-03.04.2024 के दरम्यानी रात्रि ग्राम नेवास निवासी राम कुमार यादव तथा प्रताप सिंह उईके के घर में रखे लोहे का चढ (सरिया) व लोहे का हथौड़ा को चोरी करना स्वीकार किये ,जिनके कब्जे से लोहे का चढ़ (सरिया) 05 बंडल एवं लोहे का हथौड़ा को कुल कीमती 18000 रू को बरामद किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो डिलक्स क्रमांक सीजी 12 A Y 0491 को जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा अपराध घटित कर सबूत पाये जाने से उपरोक्त आरोपियों को आज दिनांक 04.04.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम पता आरोपी:-
01. हीराराम रोहिदास उर्फ भूरी पिता अमरसाय रोहिदास उम्र 35 वर्ष निवासी सलिहापारा थाना दीपका जिला कोरबा, (छ.ग.)।
02. महावीर रोहिदास पिता स्व. रामलाल रोहिदास उम्र 23 वर्ष साकिन सलिहापारा थाना दीपका जिला कोरबा (छ.ग.)।
03. राजेन्द्र कुमार रोहिदास उर्फ चुहु पिता गोावर्धन रोहिदास उम्र 24 वर्ष निवासी गोबरघोरा थाना दीपका जिला कोरबा (छ.ग.)।
04. पंचूराम रोहिदास पिता संतूराम रोहिदास उम्र 24 वर्ष निवासी डबरीपारा हरदीबाजार थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)।
05. उमेन्द्रराम रोहिदास पिता सुखसाय रोहिदास उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम रेलडबरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)।