कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने जिलेवासियों व क्षेत्रवासियों को हरेली त्योहार की बधाई और शुभकामनाएं दी…
कोरबा – कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने जिलेवासियों व क्षेत्रवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि हरेली तिहार सभी के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए। छत्तीसगढ़ का लोक तिहार हरेली छत्तीसगढ़ के जन – जीवन में रचा बसा खेती किसानी से जुड़ा पहला त्योहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती – किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है। इस दिन धरती माता की पूजा कर भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते है़ंं। विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि हरेली तिहार को गांवों में बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाता है। नागर,गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ सफाई और पूजा की जाती है। प्राचीन मान्यता के अनुसार सुरक्षा के लिए घरों के बाहर नीम की पत्तियां लगाई जाती है। पारंपरिक तरीके से लोग गेड़ी चढ़कर हरेली की खुशियां मनाते हैं। गांव – गांव में हमारे किसान भाई अपने – अपने घरों में अनेक प्रकार के पकवान भी बनाते हैं, जैसे गुढ़ का चीला, गुलगुला,चांवल का फरा,यह छत्तीसगढ़ी जो मिष्ठा है पूरा परिवार बैठकर इस पकवान का आनंद भी लेते हैं। विधायक प्रेमचंद पटेल ने बताया कि आज के दिन गांव – गांव में नारियल फेंकना,गेड़ी चढ़ना यह त्योहार छत्तीसगढ़ी परंपरा का जीवंत प्रमाण है। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने हरेली के पावन पर्व पर सभी किसान भाईयों को बधाई देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है।