कोरबा – आज वार्ड नंबर 17 पथरीपारा श्री शिव हनुमान मंदिर के प्रांगण पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर वॉर्ड के माताएं बहनों और बच्चों के द्वारा श्री राधा जी और श्री कृष्ण जी की झांकी निकाल कर वार्ड में भ्रमण कीर्तन करते हुए मंदिर प्रगाण पर दही मटकी श्री कृष्ण के रुप में आए हुए बच्चो द्वारा हांडी फोड़ी गई।
फिर श्री राधा रानी श्री कृष्ण जी की आरती कर झूम झूम कर भक्ति नृत्य किया गया।
और महिला मंडल द्वारा प्रसाद का वितरण भी किया गया,
उक्त अवसर को सफल बनाने में हमारे वार्ड मे प्रमुख रूप से कुंती देवी दुबे, सुक्रिता कौशिक, ठाकुर भाभी, गंगोत्री श्रीवास, मीना कश्यप , सोमिन यादव, भगवती मिश्रा, जानकी वैष्णव, सावित्री वैष्णव, कुमारी रानू मिश्रा, कुमारी बुलबुल कश्यप, मनीराम जांगडे, घनश्याम कौशिक , विनय दुबे, रमेश कश्यप , अर्जुन सिदार , टेकराम मरावी , मैनेजर दास महंत , सुशील कुमार ठाकुर , एन पी राठौर , धैर्य कश्यप,विशाल वैष्णव ,शिवम वैष्णव, और वार्ड के सभी लोगों का योगदान सरहानीय रहा।
भगवान कृष्ण के प्रेम और आशीर्वाद से आपका जीवन भर जाए । इस शुभ दिन पर, भगवान कृष्ण आपको शांति और खुशी से भरे जीवन की ओर ले जाएं। भगवान कृष्ण का दिव्य आशीर्वाद आपको समृद्धि और खुशी प्रदान करे। जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ