आगामी त्यौहार के मद्देनजर पुलिस एवम प्रशासन के द्वारा लिया गया संयुक्त रूप से सर्व समाज की मीटिंग
आगामी त्यौहारो को देखते हुए कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया एवम पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में आज दिनांक 26/09/23 को पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में सर्व समाज एवं राजनैतिक व्यक्तियो को आमांत्रित कर मीटिंग रखी गई। जिसमें सभी त्योहार एवम पर्व शांति एवं सौहाद्र पूर्ण रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में बाइक रैली एवं विसर्जन कार्यक्रम के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से तथा यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर शहर/ग्रामीण के वरिष्ठ नागरिक गण समाज के प्रतिनिधि तथा श्रीमती नम्रता आनन्द डोंगरे अपर कलेक्टर,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा सिंह रावटे, श्री अशोक वाडेगांवकर, एसडीएम श्री बेक एवम् जिले के थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।