छत्तीसगढ़
छातापाठ के एक बाड़ी में दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात…खेत एवं बाड़ी को किया तहस – नहस,दहशत में लोग
कोरबा – जिले के करतला रेंज छातापाठ में एक दंतैल हाथी लगभग 7 से 8 दिन से विचरण कर रहा है। घूम घूम कर किसी की बाड़ी तो किसी की झोपड़ी को रात में नुकसान पहुंचा रहा है। जिससे गांव की लोग परेशान हैं बाड़ी में जमकर हाथी उत्पात मचाया और धान,खेत में लगे गन्ना व केला को नुकसान पहुंचा रहा है। बताया जाता है कि दंतैल हाथी लबेद के जंगल में पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुए हैं।
हाथी के डर से ग्रामीण अपने खेतों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। गांव के दयाराम पटेल ने बताया कि रात को हाथी विचरण करते हुए उसकी बाड़ी में आया तथा बाड़ी में लगे केले, गन्ने तथा करेला,बरबत्ती,भिंडी,लालभाजी, जैसे अनेक सब्जियां लगाई गयी थी जिसका हाथी द्वारा नुकसान कर दिया गया है।