General

डी. ए. वी जेंजरा में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का समापन

डी.ए.वी सी. ए. ई एवं रीजनल ट्रेनिंग सेंटर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में डी. ए. वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम फेस टू 26 से 27 दिसंबर का आयोजन उपक्षेत्रीय अधिकारी व प्रशिक्षण समन्वयक श्री प्रशांत कुमार के कुशल दिशा -निर्देशन में तथा कोरबा जोन -ई की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ राज रेखा शुक्ला के मार्गदर्शन में व खरमोरा के प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी, सैला पाली के प्राचार्य के. बी पांडेय, भंवर के प्रभारी प्राचार्य विवेक जयसवाल, बड़मार के प्रभारी प्राचार्य राजू साहू के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में कोरबा में संचालित समस्त डी. ए. वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के विभिन्न विषयों के 70 शिक्षक – शिक्षिकाएँ प्रशिक्षित हुए जिसमे प्रशिक्षित करने के लिए डी.ए.वी (सी. ए. ई) के द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर भारती जटवार, शशि भूषण पाधी, विनीता गुमास्था, निशा नायर, ओम प्रकाश काटरे, डी.के पांडा, पूनम जयसवाल, स्वेता जयसवाल एवं गोविंद प्रसाद पाण्डेय के द्वारा सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमे विभिन्न कौशलों व बच्चों की प्रतिभा में निपुणता, गुणवत्ता, लाभकारी व रुचिकर बनाने के गुण और तरीके भी बताए गए। साथ ही वैदिक हवन-यज्ञ कराया गया। अंत में संस्था प्रमुख डा  राज रेखा शुक्ला ने इसमें सभी विषय प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने कहा यह कार्यशाला तभी सफल माना जायेगा जब हमारे प्रशिक्षक इसे अपने विद्यालय में क्रियान्वयन करेंगे। कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी स्कूलों से आए जिनमे प्रभात कुमार पंडा, मनीषा राजपूत , सोनी सिंह, संगीता पांडेय, प्रीति अग्रहरि ने इस कार्यशाला से प्राप्त हुए ज्ञान और शैक्षणिक पद्धति का प्रयोग करने पर अपने विचार व्यक्त किया। खरमोरा के प्राचार्य श्री हेमंतो मुखर्जी ने कहा कि इस कार्यशाला से प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षक इस क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का शिक्षण में पूर्ण रूप से उपयोग करेंगे। इस कार्यशाला के द्वारा वे अपने विद्यालयों में जाकर बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए पूर्ण रूप से योगदान देंगे। सभी प्रशिक्षकों को प्रमाण-पत्र भी दिया गया।

अंत में बदमार से राजू साहू ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×