General

प्रदेशभर के अलग अलग जिलों से लगभग 800-1000 अभ्यर्थियों द्वारा छ.ग. सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा की रिजल्ट की मांग हेतु राजधानी रायपुर मे गांधीवादी तरीके से कैंडल मार्च निकालकर नई सरकार के समक्ष अपनी रिजल्ट की मांग रखा गया…

रायपुर । प्रदेश भर के सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम परिणाम / चयन सूची के मांग हेतु दिनांक :- 27/12/23 , दिन – बुधवार शाम 05 बजे राजधानी रायपुर के अम्बेडकर चौक से सुभाष स्टेडियम तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया ।

सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के भर्ती प्रक्रिया को 6 वर्ष पूर्ण होने वाले है । इस भर्ती की सभी चरण पूर्ण हो चुके हैं , अंतिम परिणाम / चयन सूची आना ही बचा है । यह भर्ती 3 सरकार के कार्यकाल देख चुकी है , अभ्यर्थी रिजल्ट के लिए दर दर भटक रहें है ।

नई सरकार से इन्हे बहुत उम्मीदें है कि नई सरकार जल्द ही रिजल्ट निकालेगी । इसीलिए बस्तर ( सुकमा ) से लेकर सरगुजा ( बलरामपुर ) तक के सभी अभ्यर्थी नई सरकार को बधाई के साथ – साथ अपना परिणाम , अपना अधिकार माँगने के लिए लगातार प्रदेश के अलग – अलग जिलों से नई सरकार एवं मान. मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री , और भावी गृहमंत्री  , मंत्रियों , विधायकों को धन्यवाद के साथ – साथ सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने हेतु मांग रख रहे हैं । रायपुर मे दिनांक :- 27/12/23 , दिन – बुधवार को रायपुर के अम्बेडकर चौक से सुभाष स्टेडियम तक कैंडल मार्च निकालकर शांतिपूर्ण मांग रखते हुए नई सरकार को अनुरोध के साथ – साथ सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने हेतु मांग रखा गया ।

ज्ञातव्य हो कि 2018 से चली आ रही छ.ग. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा ( सबसे लम्बी भर्ती प्रक्रिया – 3 सरकार के कार्यकाल ) के सभी चरण पूर्ण हो चुके हैं , और सफल हुए अभ्यर्थियों द्वारा लगातार रिजल्ट/मेरिट लिस्ट की मांग की जा रही है । रिजल्ट के लिए सभी साक्षात्कार चयनित अभ्यर्थियों द्वारा हाई कोर्ट मे बहुत सारे याचिका लगाई गयी जिसमे से कुछ याचिकाओं WPS – 9075/2023 , दिनांक 01/12/23 एवं WPS – 8525/2023 , दिनांक – 14/12/23 को सुनवाई हुई । माननीय हाई कोर्ट द्वारा रिजल्ट निकलवाने हेतु विभाग / सरकार / अथॉरिटी को 30 दिन के अंदर रिजल्ट निकालने हेतु दिशा निर्देश जारी किए है जो कि 05 जनवरी 2023 तक सरकार को रिजल्ट जारी करनी है । अब सरकार चाहेगी तो रिजल्ट जारी कर सकती है । अब पिछले 06 वर्षों से चली आ रही सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है ।

छ.ग. सब इंस्पेकटर संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया का अंतिम चरण साक्षात्कार दिनांक 17/08/23 से 08/09/23 तक संपन्न हुए 04 माह पूर्ण होने वाले है । अब अभ्यर्थियों द्वारा लगातार रिजल्ट की मांग की जा रही है ।

अलग अलग जिलों से लगातार सब इंस्पेक्टर अभर्थियों द्वारा राजधानी रायपुर पहुंचकर नई सरकार के समक्ष अंतिम परिणाम / चयन सूची निकलवाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री , गृहमंत्री , सब इंस्पेक्टर भर्ती अध्यक्ष और कई मंत्रियों एवं नेताओं और सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को मान. मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देकर मांग किया जा रहा है ।

छ.ग. सब इंस्पेक्टर , सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों में भर्ती हेतु अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था,जिसे 2021 में वृद्धि कर 975 पद किया गया। भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया निम्न चरणों मे संपन्न हुई :-

(1) शारीरिक नापजोक – जुन – जुलाई 2022

(2) प्रारम्भिक परीक्षा – 29 जनवरी 2023

(3) मुख्य परीक्षा – 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक

(4) शारीरिक दक्षता परीक्षा – 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक

(5) साक्षात्कार परीक्षा – 17 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक ..
चुंकि भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण पूर्ण हो चुका है । और बहुत लम्बे समय से अभ्यर्थी इसकी तैयारी करते हुए सभी चरणो को उत्तीर्ण किये हैं । सभी अभ्यर्थी ( 1378 परिवार / 15000 सदस्य) गरीब , किसान घर से आतें हैं और 5 वर्ष से तैयारी किये हैं । SI भर्ती मे अभ्यर्थियों का पुरा जीवन दांव पर लगा है । अतः अभ्यर्थी चाहते हैं कि जल्द से जल्द मेरिट लिस्ट जारी हो ।
अतः अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम परिणाम का लगातार मांग किया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×