एग्रीकल्चर विषयांतर्गत एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का होगा संचालन…प्रवेश लेने इच्छुक अभ्यर्थी कृषि विभाग में कर सकते हैं आवेदन
कोरबा 14 अगस्त 2024/ जिले में वर्ष 2024-25 में एक वर्षीय कोर्स डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्टेंशन सर्विस फॉर इनपुट डीलर्स के आयोजन उप संचालक कृषि (कृषि विभाग) कोरबा के द्वारा किया जा रहा है। प्रवेश लेने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कोर्स का शुल्क अभ्यर्थियों को भुगतान करना होगा जो कि शासन द्वारा निर्धारित है।उप संचालक कृषि ने बताया कि कोर्स के पूर्ण होने के पश्चात् अभ्यर्थी खाद, बीज एवं कीटनाशक लाईसेंस प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे। साथ ही अभ्यर्थी खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रय हेतु स्वयं के व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने व अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग कोरबा में संपर्क कर सकते है।