छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

ग्रामीणों ने की एसडीएम व पुलिस से की शिकायत,राशन देने के नाम से लगवा लिया अंगूठा…चार माह से नहीं मिला चावल, शक्कर व चना

कोरबा/पाली : शासकीय उचित मूल्य की दुकान परसदा एवं शिवपुर के हितग्राहियों को गांव में संचालित उचित मूल्य दुकान से अप्रैल,मई,जून और जुलाई का चावल,शक्कर व चना वितरण नहीं किया गया है। राशन के लिए हितग्राहियों को बार – बार चक्कर काटना पड़ रहा है। दुकान के संचालक के विरुद्ध ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के अलावा पाली पुलिस से भी शिकायत की है। एसडीएम कार्यालय पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पीडीएस गोदाम से राशन का भंडारण दुकान में किया जा चुका है। इसके बाद भी हितग्राहियों को वितरण नहीं किया जा रहा। चावल नहीं मिलने से रोजी मजदूरी करने वाले गरीब परिवार को खाने की लाले पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दुकान संचालन गणेश स्व.सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है। दुकान संचालक ने ग्रामीण राहुल श्याम, कन्हैया लाल,संतोष कुमार,सूरजभान सिंह,जयंतर सिंह,संपूरन राज,रामलाल आदि से राशन देने के नाम से अंगूठा लगवा लिया है। कई हितग्राहियों को तो तीन माह का चावल नहीं मिला है। सरपंचों ने थाना प्रभारी को सूचना देते हुए तत्काल रिपोर्ट लिखने कहा है। एसडीएम कार्यालय पाली के नाम तहसीलदार को ज्ञापन पत्र देकर मांग किया है कि झनक देवी राजपूत दुकान संचालक गणेश स्व.सहायता समूह के विरूद्ध 258.64 क्विंटल चावल का गबन करने के मामले में कार्रवाई की जाए । गणेश स्व.सहायता समूह के संचालक ने कुछ दिन पूर्व कलेक्टर जनदर्शन में उपस्थित होकर फूड इंस्पेक्टर के विरूद्ध पैसा उगाही की आरोप लगाया था । ग्रामीणों का कहना है कि दुकान संचालक ने किसको पैसा दिया,इसकी जानकारी नहीं है। मामले में दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने एसडीएम से की है । शिकायत करने वालों में ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच बालाराम आर्मो,राजू जगत सरपंच शिवपुर,हीरालाल, संतोष श्रीवास, कन्हैयालाल,तिहारु श्याम,सूरजभान सिंह, राजकुमार राजपूत, राममिलन, रामेश्वर फूलमत बाई,कांति बाई व ग्रामीण शामिल रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×