General

कांग्रेस के विकास कार्यों से प्रभावित होकर वार्ड 15 के निवासियों ने ली पार्टी की प्राथमिक सदस्यता

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर जताया विश्वास

कोरबा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की कार्यशैली और कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर मंगलवार को वार्ड क्रमांक 15 के निवासियों ने बड़ी तादात में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य ग्रहण की। इस दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद व कांग्रेस की शहर अध्यक्ष सपना चौहान व अन्य मौजूद रहे।


मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में उत्तम कुमार महंत,संदीप दास महंत, अमृत दास, शगुन दास, दुबराज दीवान, गजेन्द्र दास, शीतल दास, रतन दास, लक्षन दास, रवि दास महंत, अशोक दास, संजय दास, समून्द दास, जगलाल दास, राजेश्वर दास, महेत्तर दास, गौरव दास, दर्शन दास, कमला देवी, रतन बाई, निरा बाई, सरकुमारी, दीपा बाई, पंकज दास, पारवती बाई, अंजू बाई, उत्तम दास महंत, रूपेश चंद्रवंशी, आकाश राठौर, विरेन्द्र सादव, प्रदीप राठौर, सप्तप्रदेश साहू, शुभम राठौर, निमेश राठौर, पंकज राठौर, आशीष राठौर, घनश्याम महंत, सूरज चौहान, दुर्गेश महंत, विराट मोदी, संजीव भारद्वाज, अनमोल भारद्वाज, सन्नी सागर, शिवम सागर, नितेश राठौर, विधान साहू, भवानी सागर, मोेनीष राजपूत, गौरव राजपूत, श्यामू सहिस, सुखदेव सिंह, सोनू बरेठ, उमेश साहू, कुलदीप वस्त्रकार, रोहित कश्यप, तरूण राठौर, चंदन बरेठ, विरेन्द्र यादव, प्रिंस मोदी, सुमित कुमार राठौर, बसंत चौहान, दीपक चौहान, धीरज चौहान, रूपेश चंद्रवंशी, आकाश राठौर, वीरेंद्र सादव, प्रदीप राठौर सहित 100 से अधिक लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश किया।
कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य ग्रहण करने के बाद सभी ने पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा से काम करने का भरोसा दिया है। पार्टी पदाधिकारियों ने सभी का गर्म जोशी से स्वागत किया। कांग्रेस में प्रवेश लेने वाले सभी ने संयुक्त रूप से यह कहा कि हम खास तौर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की कार्यशैली से बेहद प्रभावित हैं। उनके द्वारा कोरबा में जो विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वह बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण है। जय सिंह अग्रवाल के नेतृत्व पर हमें पूरा भरोसा है। हम चाहते हैं कि आने वाले चुनाव में भी वह प्रचंड बहुमत से जीतकर कोरबा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करें। अलग अलग समाजों के प्रति जयसिंह अग्रवाल का योगदान अतुलनीय है। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा जिस तरह से काम किया जा रहा है, उससे हम सभी प्रभावित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×