कोरबा शहर में रेत और मिट्टी का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर और ट्रीपर बेलगाम और बी हिसाब रफ्तार में चल रहे हैं जिसके कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सोमवार की सुबह-सुबह बालू के परिवहन में लगी एक ट्रिपर की रफ्तार का कहर इतना था कि एक दुकान में लगा टेंट का पंडाल सहित दो मवेशियों की जान मौके पर चली गई । अगर सुबह मॉर्निंग वॉक पर लोग होते तो एक बड़ी जनहानि हो सकती थी, बहरहाल अब देखना होगा मुक जानवरों को मौत देने वाला चालक पर क्या कार्यवाही होती है, इस घटना के बाद से खरमोर और उसके आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है।