बाकीमोंगरा थाना इलाके के डेलवाडीह के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया। इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया है पिछले 1 घंटे से लाश को सड़क पर रखकर लोग आंदोलन कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। प्रदर्शनकारियों को समझाइस देने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मृतक के परिजन काफी आक्रोशित हैं। मौके पर तनाव के स्थिति बनी हुई है।