राजू राठौर हरदीबाजार:- माताओं ने अपने बच्चों की लम्बी आयु के लिए हलषष्ठी देवी की पूजा की । पूजा का आयोजन बाबूराम राठौर के निवास प्रागंण में किया गया जहां सगरी तालाब के चारों ओर बैठी माताओं ने पूजा विधि पं.रेखराम पांडेय के सानिध्य में संपन्न की । हलषष्ठी देवी की पूजा में बिना हल चले स्थान के महुआ पेड़ के पत्ते से बने दोना,पत्तल, दातुन,महुआ फल, छः प्रकार के भांजी, भैंसी का दूध,दही,घी,पसर चावल, सुहाग का समान ,मिट्टी का चुकिया सहित अन्य पूजा समाग्री का उपयोग कर पूजन सम्पन्न किया ।
इस दौरान पं.रेखराम पांडेय ने हलषष्ठी देवी की कथा सुनाई और आरती संपन्न कराया,पूजन करने शशी राठौर, अरुंधती राठौर,सरीता राठौर,कलेश्वरी ,मंडवी राठौर,उमा श्रीवास, जगदम्बे राठौर, रश्मि राठौर,श्रेया,चंद्रमती, प्रीति नामदेव, सुनीता श्रीवास, दुर्गा गुप्ता,अनीता साहू, सरस्वती जायसवाल, वंदना राठौर, शुभरात्रि पटेल,इंद्रा नामदेव,पूनम सिंह,आस्था सिंह,बादल सिंह,टेसू राठौर,योग्या राठौर,अर्ली राठौर, शिवम् राठौर,मंसीका राठौर ,दीव्यांश पटेल,मानस पटेल,रीया श्रीवास,राजीन बाई साहू,अनीता यादव,जीया यादव,राजकुमारी,इशिका पटेल,सवीता मरावी,रवीता मरावी, अर्पिता मरावी, अर्चना पटेल,दीव्यांश पटेल,रानी पटेल,तरुण राठौर,महिमा, दृष्टि, गुड़िया पटेल,रेवती,ममता पटेल ने पूजा की ।