General

मतदाता जागरूकता अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता: डिजिटल मीडिया एशोसिएशन और प्रशासन के बीच खेला गया स्वीप मैच

कोरबा,11 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी  सौरभ कुमार एवं स्वीप नोडल अधिकारी विश्वदीप के निर्देशन में स्वीप क्रिकेट मैच का आयोजन घंटाघर मैदान में किया गया। जिसमें  डिजिटल मीडिया एशोसिएशन 11 और स्वीप टीम से प्रशासन 11 के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। 6 ओवर का मैच में टॉस जीतकर मीडिया 11 के तरफ से फील्डिंग चुना गया तथा प्रशासन 11 को बैटिंग का मौका दिया गया। प्रशासन 11 के टीम बैटिंग करते हुए 6 ओवर में दो विकेट के साथ 104 रन की जबरदस्त साझेदारी से मीडिया टीम को 105 रन का लक्ष्य दिया गया। द्वितीय पारी में  डिजिटल मीडिया एशोसिएशन 11 ने प्रशासन 11 का कड़ी क्षेत्र रक्षण के साथ चुस्त बोलिंग करते हुए 6 ओवर में पांच विकेट के साथ केवल 58 रन में सिमट गए इस तरह से जीत प्रशासन 11 टीम की हुई । टीम प्रभारी अनिल रात्रे ने बताया कि यह मैच मतदाता जागरूकता को लेकर खेला गया जिसमें घंटाघर के मैदान में काफी दर्शकों ने मैच की सराहना करते हुए प्रसन्नता जहीर किया। और संकल्प लिया की शत प्रतिशत मतदान करेंगे। 17 नवंबर को मतदान का महापर्व है, जिसमे सभी की भागीदारी होना आवश्यक है। यह मैच हम सबके लिए बहुत ही रोचक व प्रेरणादायक रहा। अंत में सभी खिलाड़ी को शत प्रशिक्षण मतदान के लिए शपथ दिलाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×