ओढ़ालीडीह में महिलाओं ने व्रत रखकर की हलषष्ठी देवी की हुई विधि विधान से पूजा…
कोरबा/हरदीबाजार – ग्राम बोईदा के ओढ़ालीडीह में संतान की दीघार्यु और कुशलता की कामना के लिए महिलाओं ने शनिवार को हलषष्ठी का व्रत रखा । कथा वाचक आचार्य पं. अयोध्या प्रसाद तिवारी ने हलषष्ठी की कथा सुनायी । इस पर्व में जोताई किये बिना उगे धान पसहर चावल के साथ छह प्रकार की भाजी और भैंस के दूध,दही,घी,का मैहा खमार का उपयोग किया जाता है।
पूजन पश्चात माताएं घर पर बिना हल के सहारे उत्पादित अनाज चावल,पसहर,छह प्रकार भाजी को पकाकर प्रसाद के रूप में वितरण कर अपना उपवास तोड़ती है और अपनी संतान की लंबी आयु के लिए पीठ पर छूही का पोता लगाते हैं। कार्यक्रम जनपद सदस्य जमुना देवी पटेल,वर्षा पटेल,लगनी बाई पटेल,फूलेश्वरी,चमारीन, उर्मिला पटेल, भुनेश्वरी,भगवती,दूरपती, प्रेमवती, दुर्गा बाई, सुमित्रा, अनुराधा,गौरी,जानकी, सरिता,धिरज बाई आदि उपस्थित थे।