पाली तानाखार के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर गणेश का दर्शन कर रहें हैं,पाली तानाखार के लोकप्रिय विधायक मोहितराम, क्रकेटा
गणेश का दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि के लिए भगवान से कर रहे हैं प्रार्थना एवम जनताओ से मुलाकात करते हुए सुन रहे जनताओ की समस्याएं , तथा छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में दे रहे हैं जनताओ को जानकारी, शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पाकर पाली तानाखार की जनता शासन की योजनाओं की ले रही है लाभ ,इसी कड़ी को बरकार रखते हुए आज विधायक ग्राम पंचायत तानाखार के गणेश उत्सव में शामिल हुए गणेश जी का दर्शन कर प्रार्थना किए एवम उत्सव समिति को सहयोग राशि प्रदान करने के पश्चात ग्राम पंचायत आमाटिकरा में गोड समाज के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ,कुछ दिन पहले व्यक्ति की सर्प दंश से मृत्यु हो गई थी जिसके दशगात्र कार्यक्रम शामिल होकर परिजन से मुलाकात किए एवम शोक व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किए,एवम परिजन की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए, , इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राजकुमार महंत , जनपद सदस्य विजय दुबे ,एवम ग्राम पंचायत तानाखार के सरपंच , तथा ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच , गौटिया रामलाल कंवर पित्रुस एक्का जी सहित अनेक कांग्रेसी जन एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे