Politics

पाली तानाखार विधानसभा की समीक्षा बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय समन्वयक (LDM-SC) पवन रात्रे हुए सम्मिलित

सर्वप्रथम आगमन पर युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने किया गुरसिया चौक में जमकर आतिशबाजी के साथ स्वागत..!

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का लीडरशिप डेवलपमेंट विभाग का बांगो रेस्ट हाउस में राष्ट्रीय समन्वयक (LDM-SC) पवन रात्रे ,पाली क्षेत्र के विधायक मोहितराम केरकेट्टा,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जैसवाल,उपाध्यक्ष मनोज चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष बच्चन साय कोर्राम,अश्मेर पोर्ते के मुख्य अतिथि में एव विधानसभा समन्वयक गजेन्द्र चंद्रा के नेतृत्व में LDM की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुआ सर्वप्रथम गुरसिया चौक में जोरदार आतिशबाजी के साथ जमकर नारो के साथ स्वागत किया गया उसके बाद विधानसभा क्षेत्र में नए कार्यकर्ताओ के नेतृत्व तैयार करना लोगो को ज्यादा से ज्यादा सामने लाना पार्टी से जोड़ने की जानकारी प्रदान किया गया…!


इस अवसर पर राष्ट्रीय समन्वयक पवन रात्रे ने कहा की — कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार जनहित कर लिए कार्य कर रही है और आमजनों के बीच नए लीडरशिप को सामने लाने के उद्देश्य से आमजनों के बीच यह LDM का गठन किया गया था इसी तारतम्यता में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में पोड़ी ब्लॉक के बांगो रेस्ट हॉउस में समीक्षा बैठक की गई….!
इस अवसर पर पाली तानाखार विधानसभा विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने कहा की — छत्तीसगढ़ सरकार लगातार आमजनों के लिए कार्य कर रही है किसान हो या मजदूर वर्ग सभी के हित के लिए मन लगाकर कार्य किया जा रहा है क्षेत्र में भी लगातार विकास कार्य हो रहा है जनता का भी विकास हो गया है यह सरकार जनहित के कार्यो के लिए सदैव संघर्षशील है और रहेगी…!
इस अवसर पर विधानसभा समन्वयक गजेन्द्र चंद्रा ने कहा की — क्षेत्र में विकासकार्यो के साथ साथ नए नए युवा नेतृत्व को आगे लाने की कड़ी में आज यहां पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में लीडरशीप मिशन के तहत लोगो को जोड़ने के लिए आज यहां समीक्षा बैठक आयोजित किया गया सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया गया और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया गया…!
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल,आयोग सदस्य हरीश परसाई,जिला उपाध्यक्ष मनोज चौहान,बच्चन साय कोर्राम,अश्मेर पोर्ते जी ने भी बातों को रखा….!
इस अवसर पर प्रमुखरूप से SC प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष महिला पुष्पा पात्रे, विधायक प्रतिनिधि भोला गोश्वामी,भावेश बनाफर,शिवनंदन कुजूर,आनंद मित्तल,प्रदीप जायसवाल, बाबा खान,राजलाल,भरतलाल, दिलीप कोर्राम, जुनैद खान,शिवभरोस,यशवंत इंग्ले,लक्ष्मी अग्रवाल, गुरबिंद दास महन्त,गौतम महन्त,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा,उपाध्यक्ष मंजू खुसरो,युवा कांग्रेस महासचिव विनोद उर्रे,अमर पुष्कर,आरटीआई जिलाध्यक्ष साहिल वर्मा,कमल किशोर चंद्रा,आकाश पटेल,बबलू मारवा,हनुमान,पंडा,विनारानी, आनिल श्रीवास,लेखराम,और अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×