प्रीलिटिगेशन प्रकरण में राजीनामा कराये जाने के छूट संबंधी जानकारी सभी पक्षकारों को दिया जाएं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा
कोरबा आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय कोरबा एवं तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा करतला एवं पाली एवं समस्त राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सत्येन्द्र कुमार साहू प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा बैंक नगर पालिक निगम कोरबा दूरसंचार विभाग एवं अन्य वित्तीय संस्थान के शाखा प्रबंधक की बैठक ए.डी.आर. भवन कोरबा में ली गई।
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के द्वारा सभी बैंकों को प्रीलिटिगेशन के प्रकरण को अधिक से अधिक संख्या में लगाये जाने तथा प्रीलिटिंगेशन प्रकरण में मिलने वाले छूट की जानकारी पक्षकार गण को दिये जाने हेतु कहा गया जिससे नेशनल लोक अदालत में राजीनामा होने वाले प्रीलिटिगेशन प्रकरण के छूट का लाभ मिले और अधिक से अधिक प्रकरण का निराकरण किया जा सकें।
उक्त बैठक में लीड बैंक के शाखा प्रबंधक, नरोत्तम सिंह ठाकुर, एल.डी.एम.नरोत्तम सिंह ठाकुर मनका मुर्म प्रबंधक केनरा बैंक अम्बरिश कुमार पाठक ग्रामीण बैंक कोरबा जेस्टिन टी. बैंक आफ बड़ौदा कोरबा विनोद एक्का पी.एन.बी. कोरबा विनायक बेटारे छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक बस स्टेण्ड कोरबा अभिनव प्रताप सिंह नगर पालिक निगम कोरबा प्रनव कुमार निराला आई.डी.बी.आई कोरबा निलेश अग्रवाल, दूरसंचार विभाग कोरबा आशीष टोप्पो अनिल कुमार अग्रवाल रोशन सिंह सेन्ट्रल बैंक कोरबा प्रशांत पीटर होरो यूको बैंक कोरबा राहुल यादव इंडियन बैंक कोरबा तरूण कुमार यूनियन बैंक निहारिका कोरबा एवं कल्पना तिवारी इंडियन ओवरसीज बैंक कोरबा उपस्थित हुए।