General

पर्याटन स्थल सतरेंगा में साल के पहले दिन स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान, वहीं पार्क में लगे बैनर को देखने लोगों में दिखा गज़ब का उत्साह

कोरबा – नए साल के पहले दिन जिले के समस्त प्राकृतिक पर्यटन स्थलों में शहर के साथ अन्य जिले से बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ नए साल को यादगार मनाने पहुंचे थे साथ ही लोगों ने अपने परिवार और मित्रों के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य का खूब आनद लिया कहीं कहीं तो गाने की धुन पर लोग थिरकते नज़र आएं पर हमें इस बात का भी ध्यान रखना ज़रूरी हैं की वन्य जीव की संरक्षण की जब बात आति हैं तो वन्य जीवो के साथ साथ के उसके रहवास का संरक्षण भी उतना ही जरूरी हैं जितना की उस वन्य जीव का और उसके रहवास को संरक्षित करने के लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं बस शर्त है हम मानवीय गतिविधियों को कम करे या सीमित करें तो जो उनका रहवास या जंगल हैं खुद ही अपने आप को बढ़ा लेता हैं या ठीक कर लेता हैं जैसे हम पेड़ काटना बंद कर देंगे तो जंगल अपने आप बढ़ जाएगा, हमें जंगल को साफ करने की ज़रूरत नहीं हैं लोग उस जंगल को गंदा न करें नदियों को गंदा न करें तो ही वो जंगल अपने आप को अच्छा बना लेगा इस दिशा में कोरबा में अभी एक दुर्लभ किंग कोबरा सरंक्षण का काम चल रहा हैं और इस किंग कोबरा की संख्या को बचाने के लिए बेहद ही एहम हैं चुकी देखा गया हैं प्रति वर्ष पर्यटन स्थलों में प्लास्टिक , बोटल अन्य कचड़ा फेक जाते हैं जो कभी नष्ट नहीं होते निश्चित ही लोग जब अपने साथ भोजन पानी की व्यवस्था लायेंगे तो आस पास कचड़ा फैलेगा तो इस बात को ध्यान में रखते हुए किंग कोबरा संरक्षण प्रोजेक्ट के अन्तर गत वन विभाग के साथ स्वच्छता अभियान के लिए सतरेंगा पर्यटन पहोच कर जगह जगह बैनर लगाया गया साथ ही स्वच्छता बैनर को हाथ में लेकर सुबह से लेकर शाम तक लोगों के बिच पहोंच कर कूड़ा कचड़ा शराब की बोटल प्लास्टिक को यहां वहां न फेकने का आग्रह किया गया साथ ही जन जागरूकता के लिए लोगों से अपिल करते रहें, जिसको देख कर लोगों ने खूब काम की सराहा किया और जब लोगों के बिच हाथ में रखे बैनर को देखा तो लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ और लोगों को समझते देर नहीं लगी की वन विभाग और नोवा नेचर वेल्फेयर सोसाइटी स्वच्छता के लिए निवेदन कर रहा हैं वहीं पार्क में लगे सर्प की जानकारी वाले बैनर को देख लोगों की भीड़ लगातार देखते हुए नज़र आएं और यहां लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और लोगों ने सांपो से जुड़ी जानकारी प्राप्त किया, किंग कोबरा विशेष तौर पर चर्चा का विषय बना इस अभियान में सीनियर बायोलॉजिस्ट मयंक बागची, बीट गार्ड शिव कुमार,वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी, राकेश मानिकपुरी, नरेश, गौतम और वन समिती की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×