सजग कोरबा अभियान के तहत शांति व्यवस्था भंग करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही
सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा कोरबा जिला में सजग कोरबा अभियान चलाया जाए ताकि गुण्डा बदमाश, नशा का अवैध करोबार करने वाले एवं शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने से सर्व थाना / चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय में थाना कोतवाली को इतवारी बाजार चौक कोरबा के निवासी अनीश मेहमान पिता स्व. अब्दुल हाफिज मेमन उम्र 50 वर्ष निवासी इतवारी बाजार कोरबा थाना कोतवाली ने एक लिखित शिकायत दिया कि विशाल साहू ने आपसी बात को लेकर बुरी बुरी गाली गुप्तार कर संपत्ति हड़पने के लिए मारपीट कर चोट पहुंचाकर जान से मारने की धमकी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस. चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भुषण एक्का को अवगत कराते हुए आरोपी विशाल साहू को धारा 294, 323, 506, 327 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है । कोरबा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्व एवं गुंडे बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही का अभियान जारी रहेगा ।