General

वैद्य निर्मल अवस्थी राष्ट्रीय समन्वयक, लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्धन अभियान दिल्ली भारत, रहेंगे मुख्य अतिथि

आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान् श्री धनवन्तरी जी की जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस "वन हेल्थ के लिए आयुर्वेद" की थीम पर कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी शुक्रवार दिनांक 10 नवंबर 2023 को शिव औषधालय, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदु परिषद एवं पतंजलि चिकित्सालय के संयुक्त संयोजकत्व में मध्यान्ह 12 बजे शिव औषधालय एम.आई.जी.20 , आर.पी. नगर फेस 2 कोसाबाड़ी निहारिका में मनाई जाएगी

आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान् श्री धनवन्तरी जी की जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस “वन हेल्थ के लिए आयुर्वेद” की थीम पर कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी शुक्रवार दिनांक 10 नवंबर 2023 को वैद्य निर्मल अवस्थी राष्ट्रीय समन्वयक, लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्धन अभियान दिल्ली भारत, के मुख्य आतिथ्य में शिव औषधालय, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदु परिषद एवं पतंजलि चिकित्सालय के संयुक्त संयोजकत्व में मध्यान्ह 12 बजे श्री शिव औषधालय एम.आई.जी.20 , आर.पी. नगर फेस 2 कोसाबाड़ी निहारिका में मनाई जाएगी। पतंजलि चिकित्सालय के संचालक चिकित्सक डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि विश्व कल्याण की मंगल भावना, आरोग्य तथा धन सम्पदा को संरक्षित एवं संवर्धित करने का मानस रखकर शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा ने शिव औषधालय की स्थापना की थी और आज उनके बताये हुए मार्ग पर चलते हुए हम निरंतर आयुर्वेद के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। तथा आरोग्य के देवता आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान श्री धनवन्तरी जी की कृपा सब पर बनी रहे, सभी स्वस्थ रहें इसलिए “वसुधैव कुटुम्बकम” की पवित्र भावना के साथ हम प्रतिवर्ष धनवन्तरी जी की जयंती का कार्यक्रम कर आरोग्य के देवता भगवान श्री धनवन्तरी जी का सामूहिक पूजन भी करते आ रहे हैं। पतंजलि चिकित्सालय के संचालक, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अंचल के समस्त चिकित्सक, वैद्य, मनीषी, आयुर्वेद प्रेमीजन तथा आयुर्वेद में आस्था रखने वाले सभी आम नागरिकों से उत्तम स्वास्थ्य से विश्व कल्याण की मंगल भावना वाले इस “वन हेल्थ के लिए आयुर्वेद” थीम पर आयोजित राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धनवन्तरी जयंती समारोह में सम्मिलित होने अपील की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×