General

आचार्य चरक के बताये मार्ग में चलकर ही रहा जा सकता है निरोगी- डॉ.नागेंद्र शर्मा

श्रावण शुक्ल पंचमी, आचार्य चरक जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने आयुर्वेदिक औषधीय पौधों का किया वितरण एवं रोपण

श्रावण शुक्ल पंचमी, आचार्य चरक जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से महर्षि चरक के विचारों तथा लोक कल्याण की भावना से जन स्वास्थ्य के कल्याण हेतु गिलोय, तुलसी, नीम, ऐलोवेरा, ब्राह्मी, निर्गुन्डी आदि औषधीय पौधों का वितरण व रोपण किया। चरक जयंती के अवसर पर डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने आज के दिन के विषय मे बताते हुए कहा कि आयुर्वेद के ग्रंथ भावप्रकाश के अनुसार श्रावण शुक्ल पंचमी अर्थात नागपंचमी को ही आचार्य चरक का जन्मदिवस बताया है ।उसके अनुसार ही हम सभी प्रतिवर्ष नागपंचमी के दिन आयुर्वेद के प्रणेता आचार्य चरक की जयंती मनाते आ रहे हैं । डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि महर्षि चरक द्वारा रचित चरक संहिता केवल चिकित्सा शास्त्र नही, अपितु जीवन विज्ञान का शास्त्र है। जिसमें चिकित्सा का सम्पूर्ण ज्ञान है, महर्षि चरक ने औषधि चिकित्सा के सिद्धांतों का प्रतिपादन कर संपूर्ण मानव समाज को नया जीवन प्रदान किया है। डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया की आचार्य चरक के बताये मार्ग में चलकर ही व्यक्ति निरोगी रह सकता है । उनके अनुसार सर्वदा हितकर आहार विहार का सेवन करने वाला सम्पूर्ण रूप से सोच विचार कर कार्य करने वाला विषय सेवन से आसक्त न रहने वाला, सम मनोवृत्ति रखने वाला, सत्यभाषी, क्षमावान, तथा आप्तों की सेवा एवं उनके उपदेशों का पालन करने वाला मनुष्य सर्वदा निरोगी रहता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ.संजय वैष्णव, डॉ. देवेन्द्र कश्यप, डॉ. राजेश कुमार राठौर, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठोड , क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन शांता मडावे , संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना , पीआरओ अश्विनी बुनकर, टेमर नेत्रनंदन साहू , टेल ट्विस्टर कमल धारिया, उपाध्यक्ष द्वय लायन संतु साहू तथा लायन मनोज मिश्रा, क्लब डायरेक्टर लायन देवेश मिश्रा, मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन प्रत्युष सक्सेना के अलावा चक्रपाणि पांडे, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, नीती साहू ,तोरेंद्र सिंह एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा सभीने मिलकर सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया:, की प्रार्थना के साथ सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×