General

कोरबा मे होगी अब जादुई करतबों की बरसात.  कोरबा के लोग पहली बार देखेंगे जैन मंदिर परिसर भवन मे तिलिस्मी दुनिया के सुपर स्टार सम्राट अजूबा का हैरतअंगेज जादू

जैन मंदिर परिसर भवन बुधवारी मे नए न

  • कोरबा I अपने जादुई कारनामों से दुनिया के लाखो लोगो को चकित और आनंदित कर चुके तिलिस्मी दुनिया के बादशाह सुपर स्टार जादूगर सम्राट अजूबा नये नये जादुई करतब लेकर कोरबा आ गए है और बुधवारी बाजार स्थित जैन मंदिर परिसर भवन
    मे उनके कार्यक्रम 16फरवरी की शाम से शुरू होने जा रहा है.
    आज  शो प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह और पीआरओ मदन भारती ने बताया जादूगर सम्राट अजूबा की पूरी टीम ऊर्जाधानी कोरबा आ गई है और शो की तैयारी तीव्र गति से शुरू हो गया है. 40 से ज्यादा महिला पुरुष कलाकारों सहयोगियों की टीम के साथ विश्व की चुनिंदा जादुई प्रस्तुति यहां होना है. उन्होंने आगे कहा कि जादू हमारे देश की प्राचीनतम कला है जिसे आज संरक्षण की जरूरत है.
    अब तक अनेक अवार्ड्स और पुरस्कारों से सम्मानित यमुनानगर हरियाणा निवासी जादूगर सम्राट अजूबा ने बताया कि जादू एक कला है और तंत्र मंत्र भूत प्रेत से इसका दूर दूर तक कोई नाता नहीं है .लोगों को अंधविश्वास से बचाना उनके जादुई मिशन का मुख्य उद्देश्य है. उन्होने बताया कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि नए नए करतब प्रस्तुत कर दर्शको का स्वस्थ मनोरंजन किया जाए और यहां अनेको नए करतब उनके जादुई शो के आकर्षण होंगे जैसे अंडर वाटर डेथ चैलेंज मैजिक , लड़की को टुकड़ों मे काट कर जोड़ना, लड़की को हवा मे उड़ाना , जिंदा लड़की के शरीर को दो टुकड़ा कर देना, मेन्टालिज्म के अनेक करतब जो अब से पहले कोरबा मे कोई दूसरा जादूगर नही दिखाया, जादूगर अजूबा के जादुई पिटारे मे सारे करतब ही नए नए है और खुद जादूगर सम्राट अजूबा पहली बार इतना भव्य मनमोहक कार्यक्रम लेकर आए हैं तो दर्शको को संपूर्ण शो ही नयापन से भरपूर मिलेगा . शो मे उच्च स्तरीय हास्य और नृत्य का भी खूबसूरत मिश्रण सभी की अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है. उन्होने बताया कि यहा रोज़ाना 2 शो 3:15बज़े,6:15 बजे से शुरू होंगे . जबकि रविवार और मंगलवार को तीन तीन शो होगा.एक अतिरिक्त शो दोपहर 1बजे होगा.इसके अलावा स्कूल के बच्चों के लिए भी स्पेशल शो प्रदर्शित होंगे. हर शो दो घंटे का होगा जिसमें रहस्य रोमांच और हास्य से भरे दर्जनों तरह के कारनामे शामिल होंगे. एडवान्स टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से ही हॉल पर शुरू हो जाया करेगा ताकि लोगों को असुविधा न हो. ऑनलाइन टिकट के लिए www.jadugarajooba.comपर जाकर ले सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×