थाना कोनी पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार
प्रार्थी अरूण बघेल पिता परदेशी बघेल निवासी आवासपारा, ग्राम बिरकोना दिनांक 12/10/2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया उसकी स्कूटी एक्टीवा नीला रंग की चोरी होने की थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था, जिसका पता तलाश की जा रही थी, आज दिनांक 21/03/2024 को थाना सरकंडा एवम एसीसीयू के द्वारा आरोपी राहुल दास पिता सुनील दास उम्र 20 वर्ष निवासी चिंगराजपरा, अटल आवास, सरकंडा को जो पूर्व में मोटर सायकल चोरी में गिरफ्तार हुआ था जिसे संदिग्ध हालत में घुमते पाये जाने पर थाना कोनी पुलिस को सूचना दिया गया था कोनी पुलिस द्वारा आरोपी राहुल देवदास से पूछताछ किया गया पूछताछ पर वह प्रकरण सदर का अपराध घटित करना स्वीकार किया उक्त मो0सा0 कीमती 15000 रूपये को आरोपी के निवास से बरामद कराया है, जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, उप निरीक्षक अजहरुद्दीन,सउनि भरतलाल राठौर आरक्षक विजेन्द्र सिह, महादेव कुजूर का सराहनीय योगदान रहा।